पटना:यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से नियमित रूप से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन एयरपोर्ट पर ई-रिक्शा (E-Rickshaw Service) के परिचालन शुरू होने से इलेक्ट्रिक बसों को सवारी नहीं मिल रही है. अगर सवारी बस में आ भी रही है तो तीन से चार. ऐसे में संचालन कर रहे स्टाफ का कहना है कि यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बस की संख्या भी घटा दी गई है.
यह भी पढ़ें -पटना एयरपोर्ट: परिसर में अब फ्री में यात्रियों को मिलेगी ई-रिक्शा सेवा, निजी ऑटो के प्रवेश पर प्रतिबंध
"जबसे पटना एयरपोर्ट पर ई-रिक्शा को चलाया जाने लगा है. हमारे बस में यात्री नहीं बैठते है. क्योंकि के रिक्शा चलाने वाले कम भाड़े में ही यात्री को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन ले जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक बस का किराया 105 रुपये रखा गया है जबकि ई-रिक्शा वाले 40-50 रुपये में ही यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचा देते हैं. यही कारण है कि यात्री बस में नहीं बैठते है."- सत्येंद्र सिंह, इलेक्ट्रिक बस प्रभारी
बस संचालन सत्येंद्र का कहना है की एयरपोर्ट प्रशासन एयरपोर्ट से ई-रिक्शा का परिचालन बंद करें, नहीं तो फिर बस चलाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने इसको लेकर अपने विभाग में शिकायत की है. लेकिन आगे क्या होगा वो नहीं कह सकते. फिलहाल, हमारे बस में सवारी बहुत कम लोग बैठ रहे हैं. किसी तरह 2-4 यात्रियों के साथ बस खोला जा रहा है.
गौरतलब है कि, पटना एयरपोर्ट से खुलने वाली इलेक्ट्रिक बस की जो हालात है, उससे साफ है कि यात्रियों के सुविधा के लिए चलाए जा रहे यह इलेक्ट्रिक बस सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. जरूरत है कि इसपर ध्यान देकर किसी ना किसी तरह इसके परिचालन को बरकरार रखा जाय. फिलहाल, एयरपोर्ट से जैसे तैसे इसका परिचालन किया का रहा है.