पटना: राजधानी पटना (Patna) को प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) बनाने के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से राजधानी पटना की सड़कों पर कई इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) के परिचालन का शुभारंभ किया गया है. पटना के गांधी मैदान बस स्टॉप से बीहटा और पटना सिटी सहित अन्य कई रूटों के लिए बसें निर्धारित की गई हैं.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, किराया 275 रुपये
इन बसों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के सुरक्षा के इंतजाम के साथ-साथ इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. ईटीवी भारत ने पटना के गांधी मैदान से बीहटा तक का सफर कर रहे यात्रियों से जब बात कि तो लोगों ने इस प्रदूषण मुक्त बस की जमकर तारीफ की. वहीं, इस बस के ड्राइवर ने जानकारी दी कि लोगों के सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं से ये बस लैस है. इस बस से यात्रा करने वाले लोगों ने परिवहन विभाग की इस पहल को काफी सराहनीय बताया है.
इलेक्ट्रिक बस का किराया
इस बस में लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बस में मौजूद कंडक्टर ने बताया कि पटना के गांधी मैदान से पटना जंक्शन का किराया 10.50 रुपए है. गांधी मैदान से इनकम टैक्स का किराया 11 रुपए, गांधी मैदान से सचिवालय का किराया 21 रुपए, गांधी मैदान से दानापुर का किराया 45 रुपए, गांधी मैदान से शिवाला का किराया 52 रुपए और गांधी मैदान से बीहटा का किराया 63 रुपए बताया है.