पटना: राजधानी के अथमलगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत राकेश सभागार में जेडीयू की बूथ स्तरीय अध्यक्ष और सचिव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शिरकत की. झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार में भी खलबली मच गई है, क्योंकि अगला नंबर बिहार का ही है.
JDU का चुनावी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सूचना और जनसंपर्क मंत्री हुए शामिल - electoral training camp organized by jdu
सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यहां कानून का राज है. जो भी कानून तोड़ेगा. वह चाहे कोई भी हो, उसको सजा जरूर मिलेगी.
सूचना और जनसंपर्क मंत्री
इसी के मद्देनजर अब बिहार सरकार के मंत्री बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए जगह-जगह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहे हैं.
'कानून का राज है'
इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि कैसे हम लोग जमीनी स्तर पर काम करके दोबारा सत्ता में लौट आएंगे. इस बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यहां कानून का राज है. जो भी कानून तोड़ेगा, वो चाहे कोई भी हो, उसको सजा जरूर मिलेगी.