बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election 2021: मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद चुनाव के लिए आप इन्हीं 'छापों' पर डालेंगे वोट - Election symbol 2021

बिहार पंचायत चुनाव-2021 में 6 पदों पर होने वाले मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. देखें मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद सहित अन्य पदों के लिए किन चिन्हों को आवंटित किया गया है....

panchayat election
panchayat election

By

Published : Aug 24, 2021, 9:26 AM IST

पटनाःबिहार पंचायत चुनाव-2021 (Bihar Panchayat Election) की तैयारियां पूरी है. 24 सितंबर से पहले चरण का मतदान होना है. आज इसे लेकर अधिसूचना आज जारी होगी. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य सहित अन्य पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: कुछ ही देर बाद जारी होगी अधिसूचना

राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया पद के लिए 36 प्रकार के चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं. मुखिया के लिए आवंटित चुनाव चिह्न में कलम दवात, ब्रश, कैमरा, टेलीविजन, किताब, हवाई जहाज, मोर, ऊंट, मोबाइल, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़, सेब, बाल्टी, केतली, चिमनी, कैमरा, पुल, गाजर और मोतियों की माला, ढोलक शामिल हैं.

वहीं, वॉर्ड सदस्य के लिए 20 अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. वॉर्ड सदस्य पदों के लिए तितली, बकरी, नाव, कार, स्कूटर, चश्मा, टेबल फैन, दीवार घड़ी, कुल्हाड़ी, चम्मच, घड़ा, रोड रोलर और तबला जैसे चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा के तर्ज पर होगी पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती

चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के लिए हारमोनियम, ताला-चाबी, टेबल लैंप, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, अंगूर का गुच्छा, स्लेट, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, पतंग, मक्का और जलता हुआ दीया जैसे 20 चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने आवंटित किए हैं.

पंचायत समिति सदस्यों के लिए 10 प्रकार के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. कप-प्लेट, कंघी, फ्रॉक, नारियल, चारपाई, डोली, कुदाल, जीप और गैस सिलेंडर जैसे चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने आवंटित किए गए हैं.

बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष परिस्थिति के लिए 12 चुनाव चिह्न अपने पास सुरक्षित रख लिया है. अगर उम्मीदवारों की संख्या आवंटित चुनाव चिह्न से ज्यादा हुई, तो वैसी परिस्थिति में निर्वाचन आयोग सुरक्षित चुनाव चिह्न से कोई चिह्न आवंटित करेगा. आयोग ने मुर्गा, कछुआ, अंगूठी जैसे 12 तरह के चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे हैं.

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. अधिसूचना जारी होती ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके साथ ही बुधवार से प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.

इसे भी पढे़ं- Bihar Panchayat Election: सरकार तैयार, EVM और बैलट पेपर से होंगे मतदान

पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details