पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) के प्रमुख घटक दल जदयू और आरजेडी के नेताओं के बयानबाजी से सरकार के भविष्य पर सवाल खड़ा हो रहा है. एक तरफ बीजेपी कह रही है कि बहुत दिनों तक सरकार चलने वाली नहीं है. बेमेल गठबंधन है, सत्ता के लिए ही सब एक साथ हुए हैं. वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार पाला बदलने के लिए खिड़की खोल कर रखते हैं. उनका कहना है कि बिहार में भले ही महागठबंधन की सरकार बन गई है, लेकिन केंद्र में अभी भी जदयू के सांसद राज्यसभा में उपसभापति बने हुए हैं. उनसे ना तो जदयू इस्तीफा ले रहा है न बीजेपी हटा रही है.
ये भी पढ़ें- BJP On Sudhakar Singh: 'सुधाकर सिंह राजपूत हैं इसलिए कार्रवाई हुई.. यादव होने के कारण चंद्रशेखर को इनाम'
बयानबाजी से गरमाई बिहार की सियासत: राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि नीतीश कुमार को बीजेपी में जाना होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से वह खुद बात करेंगे. हरिवंश जी की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार में महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सरकार बनने के बाद से अब तक दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है और आरजेडी नेताओं और मंत्रियों के बयान के बाद जदयू खेमे में अभी भी नाराजगी है. विधायक सुधाकर सिंह को नोटिस जरूर भेजा गया है लेकिन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ अभी भी आरजेडी खड़ी दिख रही है. वह बयान वापस लेने के लिए तैयार नहीं है और इन्हीं सब कारणों से यह भी चर्चा होने लगी है कि यह सरकार कब तक चलेगी.
नीतीश पर हमलावर हैं प्रशांत किशोर: बीजेपी लगातार कह रही है कि यह सरकार बहुत दिनों तक चलने वाली नहीं है. लेकिन प्रशांत किशोर इससे अलग हटकर बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज पद यात्रा पर निकाले हुए हैं. इस दौरान वो जगह-जगह जाकर नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि 'नीतीश कुमार हमेशा अपने लिए खिड़की खोल कर रखते हैं. भले ही महागठबंधन की सरकार बिहार में बन गई है, लेकिन केंद्र में अभी भी जदयू के सांसद हरिवंश जी को रख छोड़ा है. उपसभापति पद से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है और बीजेपी भी उन्हें नहीं हटा रही है.