पटना:बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में सत्र 2020-21 के लिए गठित होने वाले कार्यकारिणी परिषद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कार्यकारिणी परिषद के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए नामांकन भी हो चुका है. रामलाल खेतान फिर से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. जबकि औपचारिक घोषणा 21 सितंबर के बाद होगी.
'रामलाल खेतान चौथी बार बनेंगे बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष' - उपाध्यक्ष संजय भारतीय
पटना में कार्यकारिणी परिषद के लिए निर्वाचन में रामलाल खेतान एक बार फिर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. इसकी औपचारिक घोषणा 21 सितंबर के बाद की जाएगी.
निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष
एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इस साल जितने भी नामांकन भरे गए हैं. उसमें सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष रामलाल खेतान एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. राम लाल खेतान 3 सालों तक अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और इस बार चौथी बार अध्यक्ष बनेंगे.
अगले महीने होगी औपचारिक घोषणा
वहीं, उपाध्यक्ष संजय भारतीय, सीए सुधीर चंद्र अग्रवाल, ओपी सिंह महासचिव, सीए आशीष रोहतगी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा जो कि अगले महीने 22 से 30 सितंबर के बीच होनी है. उसमें सभी सदस्यों की औपचारिक घोषणा की जाएगी और नए कार्यकारिणी परिषद का गठन किया जाएगा.