बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू-तेजस्वी मुलाकात पर JDU का तंज, कहा- सजायाफ्ता पिता से लेने गए हैं विशेष ट्रेनिंग - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

चुनावी साल में सत्ताधारी दल जेडीयू और आरजेडी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. तेजस्वी के रांची में लालू यादव से मुलाकात को लेकर जदयू की तरफ से निशाना साधा जा रहा है.

tejasvi_
tejasvi_

By

Published : Jun 11, 2020, 10:36 AM IST

पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है और कोरोना महामारी के कारण पार्टी ने इस बार किसी बड़े आयोजन का फैसला नहीं लिया है. लेकिन नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची गए हैं और उन्हें बधाई देंगे. साथ ही चुनावी साल है, तो इस पर भी चर्चा करेंगे. लेकिन जदयू की तरफ से इस पर निशाना साधा जा रहा है. जदयू प्रवक्ता का कहना है कि तेजस्वी लालू प्रसाद यादव से कुछ खास ट्रेनिंग लेने गए हैं.

लालू के जन्मदिन के मौके पर भी जदयू का निशाना
दरअसल, चुनावी साल में सत्ताधारी दल जेडीयू और आरजेडी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. तेजस्वी के रांची में लालू यादव से मुलाकात को लेकर जदयू की तरफ से निशाना साधा जा रहा है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि जिन कारणों से लालू प्रसाद यादव होटवार जेल में है और तेजस्वी यादव भी दागी हैं. ऐसे में कुछ ना कुछ विशेष ट्रेनिंग लेने वहां गए हैं. अरविंद निषाद ने ये भी कहा कि यह अच्छी बात है कि जन्मदिन के मौके पर पिता पुत्र मिल रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

जेडीयू और आरजेडी के बीच चुनावी सियासत
बता दें कि आरजेडी जदयू के बीच पोस्टर वार भी जारी है. लगातार एक दूसरे पर पोस्टर के साथ निशाना साधा जा रहा है. इस साल चुनाव होना है, ऐसे में तेजस्वी लालू प्रसाद यादव से जरूर इस पर भी चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details