पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी काफी दिनों से चल रही है. इसी क्रम में गुरूवार को पटना के अधिवेशन भवन में छः दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
चुनाव आयोग की तरफ से राज्य के अधिकारियों को ट्रेनिंग पहले ही दी जा चुकी है. इसलिए अब राज्य स्तरीय अधिकारियों की तरफ से जिला स्तर के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही. यह ट्रेनिंग राजधानी पटना के सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में चल रही है. सभी विधानसभा सीटों के निर्वाचन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.