पटनाः मसौढ़ी प्रखंड में प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव (Election of pramukh And Uppramukh in Masaurhi) संपन्न हुआ. कुल 26 नवनिर्वाचित पंचायत समितियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. उसके बाद शराब सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई. सभी पंचायत समितियों के बीच प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इनमें सद्दाम हुसैन और पिंकू ठाकुर 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उसके बाद वोटिंग कराई गई, जिसमें सद्दाम हुसैन को 14 मत मिले. वहीं पिंकू ठाकुर को 12 मत मिले.
यह भी पढ़ें -लगातार दूसरी बार भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष बने अनंत कुमार, प्रणव कुमार बने उपाध्यक्ष
चुनाव में 2 मतों से सद्दाम हुसैन मसौढ़ी के प्रखंड प्रमुख घोषित किए गए. उसके बाद उप प्रमुख का चुनाव कराया गया, जिसमें 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया. इसमें बबीता कुमारी और पंकज कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. पंकज कुमार सिंह को 14 मत मिले. बबीता कुमारी को 12 मत मिले. ऐसे में पंकज कुमार सिंह मसौढ़ी के प्रखंड उप प्रमुख घोषित किए गए. इसके बाद दोनों को एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
कड़ी सुरक्षा के बीच मसौढ़ी में आज प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इसमें सद्दाम हुसैन मसौढ़ी के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख बने एवं पंकज कुमार सिंह उप प्रमुख बने हैं. इसको लेकर पूरे मसौढ़ी में जुलूस निकाला गया. पैदल मार्च निकालते हुए लोगों से आशीर्वाद लिया. नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, प्रखंड के हर गांव का विकास करेंगे.