पटना:जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ललन सिंह का निर्विरोध (National President of JDU) चुना जाना तय हो गया है. आज रविवार को नामांकन करने का अंतिम दिन था. ललन सिंह के अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया. ऐसे में अब 5 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह के नाम पर मुहर लग जाएगी. बता दें कि ललन सिंह की ओर से शनिवार को नामांकन किया गया था. ललन सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री संजय झा, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद आरपी मंडल हर्षवर्धन सिंह और गुलाम रसूल बलियावी ने तीन सेट में दिल्ली में राष्ट्रीय निर्वाची पदाधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष नामांकन किया था.
इसे भी पढ़ेंःJDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ललन सिंह ने दिल्ली में किया नामांकन, 4 दिसंबर है अंतिम तिथि
5 दिसंबर को मिलेगा सर्टिफिकेटः 5 दिसंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है. नामांकन की जांच भी 5 दिसंबर को होनी है. लेकिन किसी अन्य के द्वारा नामांकन नहीं किये जाने से अब ये प्रक्रिया नहीं होगी. 5 दिसंबर को ललन सिंह का कोई प्रतिनिधि सर्टिफिकेट ले सकता है. राष्ट्रीय निर्वाची पदाधिकारी अनिल हेगड़े 5 दिसंबर को सर्टिफिकेट देंगे.राज्य परिषद की बैठक में ही नीतीश कुमार ने ललन सिंह के नाम का प्रस्ताव रख दिया था जिस पर सभी ने सहमति जता दी थी और उसी समय तय हो गया था कि ललन सिंह ही निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.
इसे भी पढ़ें-कौन बनेगा JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष? : नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं!
जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठकःबता दें कि पहले जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को अधिसूचना जारी होना था. 4 दिसंबर को रविवार होने के कारण एक दिन पूर्व ही 3 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई. नाम वापसी की अंतिम तिथि अंतिम तिथि 5 दिसंबर. इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी. 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting In Patna) और खुला अधिवेशन भी होना है. पहले यह दिल्ली में होना था लेकिन इसे अब पटना में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा.