बिहार

bihar

ETV Bharat / state

14 नवंबर को होगा पटना यूनिवर्सिटी सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव - PU Syndicate Member

पीयू सिंडिकेट सदस्य के तौर पर 4 शिक्षक और 4 गैर शिक्षक सदस्यों की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए अंतिम तारीख 9 नवंबर को शाम 4 बजे तक नामांकन किया जाएगा. 10 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी. वहीं,13 नवंबर तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकते है.

पटना यूनिवर्सिटी

By

Published : Nov 4, 2019, 9:49 AM IST

पटनाःजिले में 14 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव होगा. सीनेट सदस्य सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव सीनेट की बैठक के दौरान किया जाएगा. सदस्यों के नामांकन की अंतिम तारीख 9 नवंबर है.

इनकी होनी है नियुक्ति
पीयू सिंडिकेट सदस्यों के तौर पर 4 शिक्षक और 4 गैर शिक्षक सदस्यों की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए अंतिम तारीख 9 नवंबर को शाम 4 बजे तक नामांकन किया जाएगा.10 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी. वहीं,13 नवंबर तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकते है. जब्कि 14 नवंबर को चुनाव संपन्न होगा.

तय नियम के तहत होगी नियुक्ति

सिंडिकेट सदस्यों के निर्वाचन के लिए जो नियम तय किए गए हैं. उसके मुताबिक शिक्षकों में से दो प्रोफेसर और रीडर होंगे. वहीं, दो अन्य शिक्षक 5 साल के अनुभव वाले होंगे. इसके अलावा चार गैर शिक्षकों की भी नियुक्ति होनी है. सीनेट के शिक्षक सदस्य शिक्षकों को नॉमिनेट करेंगे वहीं, नॉन टीचर को गैर शिक्षक सदस्य नॉमिनेट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details