पटनाःजिले में 14 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव होगा. सीनेट सदस्य सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव सीनेट की बैठक के दौरान किया जाएगा. सदस्यों के नामांकन की अंतिम तारीख 9 नवंबर है.
इनकी होनी है नियुक्ति
पीयू सिंडिकेट सदस्यों के तौर पर 4 शिक्षक और 4 गैर शिक्षक सदस्यों की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए अंतिम तारीख 9 नवंबर को शाम 4 बजे तक नामांकन किया जाएगा.10 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी. वहीं,13 नवंबर तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकते है. जब्कि 14 नवंबर को चुनाव संपन्न होगा.