पटना:राजधानी में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होना है. पहले चरण में पांच विधानसभा और दूसरे चरण में नौ विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में पहले चरण को लेकर गुरुवार से नामांकन शुरू होने जा रहा है. जिसे लेकर अनुमंडल प्रशासन तैयारी में जुटी है.
कल से होंगे नामांकन प्रक्रिया शुरु
पहले चरण में मसौढ़ी, बाढ, पालिगंज, बिक्रम, मोकामा विधानसभा में मतदान होगें. जिसको लेकर गुरुवार से नामांकन शुरु हो रहा है. सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि नामांकन की प्रक्रिया जानने के लिए आज से ही अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय मे पहुंच रहे है. नामांकन का सभी कार्य सिंगल विडो सिस्टम के तहत होगे. नामांकन एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक होना है. वहीं स्क्रूटनी 9 अक्टूबर और नाम वापसी 12 अक्टूबर को होगा. जबकि, मतदान 28 अक्टूबर को और मतगणना 10 नवंबर को संपन्न होगा.