बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की व्यवस्था में बदलाव के लिए सरकार बदलना जरूरी-उपेंद्र कुशवाहा - बिहार महासमर 2020

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू और नीतीश के 15-15 साल के शासन काल के दौरान बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. यहां की व्यवस्था में बदलाव के लिए सरकार बदलना जरूरी है.

रालोसपा
रालोसपा

By

Published : Oct 23, 2020, 11:04 PM IST

पटना(पालीगंज): रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को देर शाम पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के चढ़ोस हाई स्कूल खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पालीगंज सीट से रालोसपा प्रत्याशी मधु मंजरी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में किसी भी चीज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. यहां तक की बच्चों की पढ़ाई और लोगों की दवाई का भी इंतजाम नहीं है. लालू और नीतीश के 15-15 साल के शासन काल के दौरान बिहार में विकास का कोई काम नहीं किया गया.

देखें वीडियो

व्यवस्था में बदलाव के लिए सरकार बदलना जरूरी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर नहीं हैं. परिवार चलाने के लिए लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. बच्चों को पढ़ाई के लिए भी बाहर जाना पड़ रहा है. नीतीश कुमार ने यहां की जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. बिहार की व्यवस्था में बदलाव के लिए सरकार बदलना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details