पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में पटना के 9 विधानसभा सीटों के भाग का भी फैसला होना है और इसमें कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प बनता जा रहा है. 9 सीटों में दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, दानापुर, बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कब्जा में हैं. तो वहीं, जदयू के पास फुलवारीशरीफ सीट है. लेकिन श्याम रजक आरजेडी में चले गए है. हालांकि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला. साथ ही मनेर और फतुहा विधानसभा आरजेडी के कब्जे में है.
दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 3230663 है. इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 17 लाख एक हजार तीन है. तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 1529520 है. इसके अलावा 140 ट्रांसजेंडर भी हैं. दूसरे चरण के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4830 है.
बख्तियारपुर विधानसभा में वोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 283026
- महिला मतदाता 1 लाख 34770
- पुरुष मतदाता 134770 ट्रांसजेंडर 8
- मतदान केंद्र की संख्या 410
- महिला मतदान केंद्रों की संख्या 2 है.
181 दीघा विधानसभा में वोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 459415
- महिला मतदाता 219253
- पुरुष मतदाता 240144
- ट्रांसजेंडर अट्ठारह
- मतदान केंद्र की संख्या 712
- महिला मतदान केंद्रों की संख्या 60
183 बांकीपुर विधानसभा में वोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 391101
- महिला मतदाता 182772
- पुरुष मतदाता 208299
- ट्रांसजेंडर 29
- मतदान केंद्र की संख्या 589
- महिला मतदान केंद्रों की संख्या 60
183 कुम्हरार विधानसभामें वोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 426916
- महिला मतदाता 200628
- पुरुष मतदाता 226263
- ट्रांसजेंडर 25
- कुल मतदान केंद्र 662
- महिला मतदान केंद्र 60
184 पटना साहिब विधानसभा में वोटर और मतदान केंद्रों संख्या
- कुल मतदाता 359848
- महिला मतदाता 171690
- पुरुष मतदाता 188132
- ट्रांसजेंडर 26
- मतदान केंद्रों की संख्या 542
- महिला मतदान केंद्र 25
185 फतुआ विधानसभा मेंवोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 270526
- महिला मतदाता 129319
- पुरुष मतदाता 141202
- ट्रांसजेंडर 5
- कुल मतदान केंद्र 405
- महिला मतदान केंद्र दो
186 दानापुर विधानसभा में वोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 351950
- महिला मतदाता 166099
- पुरुष मतदाता 185 842
- कुल मतदान केंद्र 515
- महिला मतदान केंद्र 20
187 मनेर विधानसभामें वोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 323673
- महिला मतदाता 153288
- पुरुष मतदाता 170377
- ट्रांसजेंडर 8
- कुल मतदान केंद्र 471
- महिला मतदान केंद्र दो
188 फुलवारीशरीफ विधानसभा में वोटर और मतदान केंद्रों की संख्या
- कुल मतदाता 364209
- महिला मतदाता 171701
- पुरुष मतदाता 193496
- ट्रांसजेंडर 12
- कुल मतदान केंद्र 525
- महिला मतदान केंद्र 20
पटना पटना साहिब विधानसभा से बीजेपी कोटे के मंत्री नंदकिशोर यादव लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. अब सातवीं बार इस बार चुनाव मैदान में हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में कभी उनके शिष्य रहे संतोष मेहता ने उनकों कड़ी टक्कर दी थी और बहुत मुश्किल से नंदकिशोर यादव जीत पाए थे. इस बार यह सीट कांग्रेस के पास है. इस बार भी नंदकिशोर यादव पूरी ताकत लगा रखी है. इसी तरह बीजेपी के बांकीपुर से नितिन नवीन, दीघा से संजीव चौरसिया, कुम्हरार से अरुण सिन्हा, दानापुर से आशा देवी और बख्तियारपुर से रणविजय सिंह एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं और पूरी ताकत लगा रखी है.
दानापुर विधानसभा पर मुकाबला दिलचस्प
मनेर से आरजेडी के भाई विरेंद्र और फतुहा से रामानंद यादव चुनाव मैदान में हैं. आरजेडी ने दानापुर से रीतलाल यादव को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. बीजेपी विधायक आशा देवी के पति की हत्या के मामले में रीतलाल यादव जेल भी जा चुके हैं.
मनेर से निखिल आनंद एनडीए उम्मीदवार
मनेर से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार इस बार बदल दिया है और प्रवक्ता निखिल आनंद को मौका दिया है. इस कारण बीजेपी के श्रीकांत निराला बागी हो गए हैं और निर्दलीय चुनौती दे रहे हैं. कुम्हरार में भी बीजेपी के लिए काम करने वाले मधुमेस चौधरी बागी हो गए हैं और निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. फुलवारी शरीफ से जदयू ने अपने पूर्व विधायक अरुण माझी को उतारा है. महागठबंधन ने यह सीट सीपीआई को दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में पटना जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों पालीगंज, विक्रम, मसौढ़ी, बाढ़ और मौकामा में चुनाव हो चुका है. शेष बचे 9 सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाला जाना है और उसके लिए तैयारी पूरी हो गई है.
126 केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग
वोटरों को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 13 मतदान केंद्र इको फ्रेंडली बनाए गए हैं. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पौधे भी भेंट किए जाएंगे. किसी प्रकार का यहां प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा. 126 केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग भी होगी और 251 आदर्श और महिला मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर अर्द्ध सैनिक बलों को भी लगाया जाएगा.