पटना: राजधानी पटना में मेयर पदके लिए 30 से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन भरकर के चुनावी मैदान में ( Election for post of Mayor in Patna) फाइट कर रहे हैं. जनता को गोलबंद करके अपने दमखम के साथ प्रत्याशी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. चुनावी प्रचार-प्रसार 26 दिसंबर को शाम 5:00 थम जाएगा. मेयर प्रत्याशी, उप मुख्य पार्षद, पार्षद अपने समर्थकों के साथ जनता के घर पर पहुंच करके मतदान करने के लिए रिझा रहे हैं. पूरी राजधानी की गली, मोहल्ले, चौक-चौराहा चुनावी प्रचार प्रसार से गुलजार है. टमटम, रिक्शा ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर के चुनावी प्रचार प्रसार चल रहा है.
ये भी पढे़ं-'अपने कार्यों की बदौलत लड़ूंगा पटना मेयर पद का चुनाव, छोटी सोच को बदलने की है जरूरत'
28 दिसंबर को मेयर का चुनाव :पटना मेयर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. लेकिन अपने पति, पुत्र के किए कार्यों को लेकर के पोस्टर में भी जगह दिया गया है. निवर्तमान मेयर सीता साहू अपने कार्यकाल में बहुत सारे कार्यों को की हैं. उनका चेहरा जनता पूरी तरह से जानती और पहचानती है. क्योंकि सीता साहू पटना की मेयर रह चुकी हैं. और इस बार निवर्तमान मेयर के लिए चुनावी मैदान में हैं. सीता साहू इसलिए चर्चा में चल रही है, क्योंकि सीता साहू पहली बार जब मेयर बनी थी तो बीजेपी का काफी समर्थन मिला था. क्योंकि उस समय जनता के मतदान से मेयर नहीं चुने जाते थे बल्कि पार्षदों के वोट के बहुमत के अनुसार मेयर चुना जाता था. इसलिए सीता साहू मेयर बनी थीं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि मेयर पद के लिए जो भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, कहीं ना कहीं उनका सांठगांठ राजनीतिक दलों के साथ है. इसलिए मेयर की कुर्सी पर सभी राजनीतिक दलों की निगाह भी बैठी हुई है.
मेय़र पद के लिए सीधे चुनाव :सीता साहू से पहले अफजल इमाम ही मेयर थे. इस बार अफजल इमाम की पत्नी चुनावी मैदान में हैं और अफजल इमाम भी दमखम के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. मेयर का चुनाव सीता साहू और अफजल इमाम के बीच बताया जा रहा है. लेकिन इस बार जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके मेयर के कुर्सी पर बैठाएगी. जनता वैसे प्रत्याशी बैठाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेगी जो कि पढ़े-लिखे हो, शिक्षित हो. और पटना शहर में जो मुख्य समस्या है, उस समस्या से जो निदान दिला सकते हैं, उसके लिए मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनावी मैदान में तो सभी प्रत्याशी हैं और सभी अपनी जीत का ढिढोरा पीट रहे हैं. लेकिन जनता तय करेगी कि पटना का मेयर कौन होगा. लेकिन जनता भी इस बार काफी होशियारी के साथ सूझबूझ करके अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेयर का चुनाव करेगी.
'हमने जो अपने कार्यकाल में काम किया है. वह पूरी जनता भली-भांति जानती है. और हमको पूरा उम्मीद है कि इस बार भी जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर के हमें जीत का माला पहनाएगी और हम जीत भी रहे हैं. जो काम गली, नली, सड़क का काम बचा हुआ है. सरकार से मिलकर हम पूरा करवाएंगे.'- सीता साहू, निवर्तमान मेयर
'मैं जहां भी जा रही हूं जनता जनार्दन का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. और जनता जनार्दन शिक्षित प्रत्याशी पर इस बार विशेष ध्यान दे रही है. इसीका नतीजा है कि मैं जिस गली मोहल्ले में जा रही हूं, वहां के लोगों से हमें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. पहले वार्ड पार्षद के थ्रू मेयर का चुनाव होता था. लेकिन इस बार जनता अपने मताधिकार से मेयर के चेयर पर प्रत्याशी बैठाएगी.'- कुसुमलता वर्मा, मेयर प्रत्याशी
'मैं जिस वार्ड में जा रहे हो वहां के लोगों का स्नेह प्यार मिल रहा है और लोगों का कहना है कि पटना शहर का जो समस्या है, उसका निदान के लिए जो भी प्रत्याशी सामने आएंगे उन्हीं को मताधिकार का प्रयोग कर जीताएंगे.'- डॉक्टर नीलम गुप्ता, उपमहापौर के प्रत्याशी