पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है और अब आगामी 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान होना है, ऐसे में मसौढी विधानसभा के हर गली-नुक्कड़ चौराहें पर चुनावी चर्चा होने लगी है. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने एक यात्री बस में सफर कर रहे यात्रियों से चुनाव के संदर्भ में बातचीत कि हैं.
बस यात्रियों के साथ चुनावी चर्चा
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब हर गली मुहल्ले, चौक-चौराहें, चाय की दुकानों पर चुनावी चर्चा हो रही है, ऐसे में आज ईटीवी भारत की टीम ने एक यात्री बस में सवार हो कर यात्रियों के मन मिजाज को टटोलने की कोशिश की है. इस दौरान यात्रियों से चुनाव के मद्देनजर कई सवाल पुछे गए, जिसमें मुख्य सवाल थे कि इस बार बिहार में कैसी सरकार चाहिए, इस बार क्या मन बनाया है, 15 साल लालु को देखा और अब 15 साल नितिश को भी देखा, तो इस बार क्या सोचा हैं?