बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने शुरू किया चुनाव अभियान, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद - 7 जून से चुनावी अभियान की शुरुआत

बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में है और एनडीए चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के कारण नीतीश चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाह रहे हैं और इसलिए अब पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है.

booth-level
booth-level

By

Published : Jun 7, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 12:00 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज से सभी 38 जिलों के बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद शुरू कर दिया है. सीएम ने रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी चंपारण के कार्यकर्ताओं से संवाद के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत की है.

7 जून से चुनावी अभियान की शुरुआत
बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित है. जिसके लिए चुनाव आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है. ऐसे में सत्ताधारी दल की ओर से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है और अब जदयू की तरफ से चुनाव को लेकर पहला बड़ा अभियान शुरू हुआ है. जिसका मोर्चा खुद मुख्यमंत्री संभाले हैं.

सीएम 7 जून से 12 जून तक कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे चुनावी संवाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 जून से 12 जून तक जदयू के क्षेत्रीय जिला विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी से बूथ लेवल तक की कमेटी के कार्यकर्ता के साथ चुनावी संवाद करेंगे.

  • 1. 7 जून को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी चंपारण के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद.
  • 2. 8 जून को दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों के कार्यकर्ता से संवाद करेंगे.
  • 3. 9 जून को सिवान, गोपालगंज, वैशाली और सारण जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद.
  • 4. 10 जून को समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा और लखीसराय के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद.
  • 5. 11 जून को पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद.
  • 6. 12 जून को जहानाबाद, अरवल, नवादा, गया, औरंगाबाद जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद.

बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में है और एनडीए चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के कारण नीतीश चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाह रहे हैं और इसलिए अब पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है.

वीडियो ऑडियो के माध्यम से नीतीश देंगे नेताओं को टिप्स
मुख्यमंत्री एक अन्ने मार्ग से वीडियो और ऑडियो माध्यम से पार्टी नेताओं को चुनावी टिप्स देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में जदयू के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, रविवार को अमित शाह की ओर से देश की पहली वर्चुअल की जा रही है और नीतीश कुमार भी वर्चुअल तरीके से ही चुनावी तैयारी का शुभारंभ करेंगे.

Last Updated : Jun 7, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details