पटना:भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. जदयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के कारण सीट खाली हुई थी.
यह भी पढ़ें-UP चुनाव के प्रभारी चुने जाने के बाद बिहार लौटे BJP सांसद विवेक ठाकुर, पटना एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार विधान परिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तारीख 22 सितंबर है. स्क्रूटनी 23 तारीख को होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 सितंबर है. 4 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. उसी दिन शाम 5:00 बजे मतों की गिनती होगी.
भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना. 6 अक्टूबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है. संख्या बल के हिसाब से जदयू के खाते में इस सीट का जाना तय माना जा रहा है. बता दें कि 8 मई 2021 को जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और एमएलसी तनवीर अख्तर का निधन हो गया था. जेडीयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर कोरोना संक्रमित हो गए थे. पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें-पटना पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब