बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 कराने के लिए अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग - Election Commission training in Patna

राजधानी पटना में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर 72 अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई. इस बैठक में चुनाव आयोग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Election Commission training in Patna
Election Commission training in Patna

By

Published : Sep 18, 2020, 7:26 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आयोग की ओर से शुक्रवार राज्य के 72 अधिकारियों को चुनावी ट्रेनिंग दी गई. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद प्रियदर्शी ने संबोधित करते हुए सभी अधिकारियों को चुनाव की बारीकियों के बारे में विशेष रूप से समझाया.

बैठक करते चुनाव आयोग के अधिकारी

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार 81 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलट उपलब्ध कराए जाएंगे. यह निर्णय कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भी पोस्टल बैलट का इंतजाम किया जाएगा. राज्य में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स जो भी बिहार के मतदाता होंगे. उन्हें भी मतदान करने का पूरा मौका मिलेगा.

अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई अधिकारी मौजूद
ट्रेनिंग के दौरान तमाम अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है कि करोना महामारी को लेकर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. बता दें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैसे अधिकारी मौजूद थे, जो नव पदस्थापित हुए हैं या उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी कारण शामिल नहीं हो सके. सभी अधिकारियों में डीसीएलआर और एसडीओ स्तर के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details