बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम - india Election Commission

भारत निर्वाचन आयोग की टीम बिहार दौरे पर है. माना जा रहा है कि आयोग अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव का ऐलान करेगा.

patna
चुनाव आयोग

By

Published : Sep 13, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 10:42 AM IST

पटना:विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज बिहार पहुंची है. यह टीम मुजफ्फरपुर में कई जिलों के डीएम के साथ मीटिंग कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह टीम पहली बार बिहार दौरे पर आयी है.

एसएसपी-एसपी के साथ बैठक
इनमें उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्रभूषण कुमार के अलावा आयोग के अन्य पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. टीम दो दिनों में बिहार के सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी के साथ बैठक करेगी. मंगलवार को भागलपुर और गया में बैठक प्रस्तावित है.

चुनाव आयोग का पहला दौरा
आयोग की टीम का यह पहला दौरा है. माना जा रहा है कि आयोग अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव का ऐलान करेगी. 29 नवंबर को 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. सुबह साढ़े नौ बजे से एक बजे के बीच मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के जिलों की बैठक लेगी.

होटल लेमन ट्री में बैठक
इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले की चुनाव तैयारियों को आयोग परखेगा. वहीं, दोपहर ढाई से पांच बजे पटना के होटल लेमन ट्री में बैठक बुलाई गई है. इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान और गोपालगंज जिले की तैयारियों की समीक्षा होगी.

मंगलवार को भागलपुर के कलेक्ट्रेट समीक्षा भवन में सुबह नौ से एक बजे बीच भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले की बैठक होगी.

एसएसपी-एसपी को दी गई सूचना
दोपहर में पौने तीन बजे से आयोग बोधगया में गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. अपर निर्वाचन आयुक्त गोपाल मीणा ने इस संबंध में सभी डीएम और एसएसपी-एसपी को सूचित कर दिया है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details