बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में 700 वोटरों पर बनेगा एक मतदान केंद्र, तैयारियां शुरू

बिहार में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आयोग पंचायत चुनाव के मद्देनजर 700 वोटरों पर एक मतदान केन्द्र बनाएगा.

पटना
पंचायत चुनाव की तैयारी तेज

By

Published : Dec 22, 2020, 11:14 AM IST

पटना: पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर 700 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है. जबकि विधानसभा आम चुनाव में 1000 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाए गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार ने ग्रामीण इलाकों में होने वाले इस चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के गठन की तैयारी तेज कर दी है.

ईवीएम से आम चुनाव का प्रस्ताव भेजा
वहीं, ईवीएम से आम चुनाव कराए जाने को लेकर पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम से पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर सैद्धांतिक सहमती दे दी है. वहीं, अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद आयोग द्वारा ईवीएम से चुनाव को लेकर तैयारी शुरू की जाएगी.

वार्डवार मतदाता की सूची उपलब्ध कराएं अधिकारी- निर्वाचान आयोग
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड वार मतदाता सूची के विखंडन का कार्य जारी है. सभी जिलों को आयोग ने निर्देश दिया है कि वह वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडन कर आयोग को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं. बता दें कि राज्य में अप्रैल-मई 2021 में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. इसको लेकर अभी से निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. आयोग के अनुसार राज्य पंचायत चुनाव के दौरान 6 पदों के लिए चुनाव होंगे. इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत परिषद सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details