बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में तय समय पर चुनाव कराने की तैयारी में जुटा इलेक्शन कमीशन - बिहार सरकार

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आयोग मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार चुनाव
बिहार चुनाव

By

Published : Aug 14, 2020, 6:45 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना काल और बाढ़ के बीच चुनाव कराने की अंतिम घोषणा चुनाव आयोग को करनी है. इस बीच, तय समय पर चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी भी जोरशोर से चल रही है. हालांकि, कई राजनीतिक दल कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की मांग कर चुके हैं.

बिहार में चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी जिलाधिकारियों को ईवीएम को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हो चुका है. निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण पहले ही करा चुका है.

जिलेवार मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

एक हजार मतदाताओं में एक पोलिंग बूथ
जिलों में इवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच कार्य चल रहा है और राज्य में एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया जा चुका है. आयोग द्वारा संकेत भी दिया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव तय समय पर किए जाएंगे. बता दें कि जेदीयू और बीजेपी को छोड़कर अधिकांश राजनीतिक दलों ने कोरोनो वायरस महामारी के कारण चुनाव स्थगित करने की मांग की है.

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि तय समय में चुनाव कराने को लेकर तैयारियां की जाती रही हैं. इस साल राज्य में चुनाव होने हैं, जिसके लिए तैयारी की जा रही है.

मतदाताओं को जागरूक कर रहा आयोग
इसी बीच मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. मतदाताओं को उनके वोटर आईडी कार्ड में गड़बड़ी के लिए सुधार के ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details