पटनाःकोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है.
भारत निर्वाचन आयोग के जरिए कोविड-19 को देखते हुए चुनाव की नई गाइडलाइन जारी की गई है. आज की इस बैठक में गाइडलाइन पर भी विस्तार से चर्चा होने की पूरी संभावना है. विभागीय अधिकारी सूत्रों की मानें तो जिले में पहले से हो रही चुनाव की तैयारी की भी तमाम जानकारियां ली जाएगी.
तमान बिंदुओं पर होगी विस्तृत चर्चा
बैठक में 243 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभाग के सभी वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस मीटिंग में चुनाव से जुड़े सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. चुनावी सभाओं से लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, ईवीएम जांच, ईवीएम की सुरक्षा, मतदाता सूची में नाम अंकित करने सहित तमान बिंदुओं पर चर्चा और कार्य की प्रगति की समीक्षा होगी.
विधानसभाचुनाव समय पर होना तय
भारत निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. इसे लेकर आयोग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. गई. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपन में सिर्फ पांच लोगों को जाने की इजाजत होगी. रोड शो के दौरान एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों हीं शामिल होंगी. दो वाहनों के काफिले के बीच 100 मीटर की दूरी और आधा घंटे का अंतर रखना होगा.