बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज होगा 'महासंग्राम' का ऐलान! शाम 5 बजे EC की PC

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने ट्विटर पर चुनाव के कार्यक्रमों का एक आंकड़ा पोस्ट किया है. आंकड़े के मुताबिक, 2004 में 1 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 3 जून को लेकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था. वहीं, इस बार 2 जून को कार्यकाल खत्म हो रहा है.

निर्वाचन आयोग

By

Published : Mar 10, 2019, 11:51 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं.

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने ट्विटर पर चुनाव के कार्यक्रमों का एक आंकड़ा पोस्ट किया है. आंकड़े के मुताबिक, 2004 में 1 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 3 जून को लेकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था. वहीं, इस बार 2 जून को कार्यकाल खत्म हो रहा है.

आंकड़ों के मुताबिक, 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच चार चरणों में, 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बाद पांच चरणों में हुआ था. वहीं, 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच नौ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था.

वहीं, बिहार में 2014 में लोकसभा चुनाव छह चरण में संपन्न हुआ था. माना जा रहा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव देशभर में सात चरणों में हो सकता है. वहीं, निर्वाचन आयोग आज पांच बजे विज्ञान भवन से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भी रविवार को किया गया था. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 12 अप्रैल से हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details