पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने कमर कस ली है. चुनाव में इस्तेमाल होने वाले नए ईवीएम मशीनों के भंडारण के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. अगले सप्ताह में तमाम पुरानी ईवीएम मशीनों को निर्वाचन विभाग बेंगलुरु भेजेगा. ताकि नई ईवीएम मशीनों के भंडारण के लिए जगह बनाई जा सके. इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने दी.
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि अगले 2 सप्ताह के भीतर राज्य के तमाम राजनीतिक दलों के साथ-साथ राष्ट्रीय दलों के साथ आयोग बैठक बुलाएगा. हालांकि ये बैठक सामान्य तौर पर हर 3 महीने के भीतर बुलाने का नियम है, लेकिन इस बार के राजनीतिक दलों के साथ बैठक को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
कोरोना महामारी से उत्पन्न हालात के बाद संक्रमण से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे महत्वपूर्ण होगा. इस बैठक में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा होने की संभावना है.