पटना:सीपीआई(एमएल) के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि बीते दिन चुनाव आयोग ने सभी 9 विपक्षी दलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. जिसमें उन्होंने हमारी ओर से रखी हुई मांगों को मानते हुए अपने फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि हमने शुरू में ही चुनाव आयोग को कहा था कि 65 वर्षों के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट का प्रावधान ना रखें.
'CPI(ML) की मांग के बाद चुनाव आयोग ने अपने फैसले को किया स्थगित' - patna
सीपीआई(एमएल) के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सत्ताधारी दल पोस्टल बैलेट के प्रावधान से लाभ उठाकर हेराफेरी कर लेगी. आजकल तो हैकिंग का जमाना है. बड़े-बड़े लोगों के अकाउंट हैक हो जाते हैं, तो पोस्टल बैलेट में भी ऐसा हो सकता है.
'चुनाव आयोग ने अपने फैसले को किया स्थगित'
सीपीआई(एमएल) के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सत्ताधारी दल पोस्टल बैलेट के प्रावधान से लाभ उठाकर हेराफेरी कर लेगी. आजकल तो हैकिंग का जमाना है. बड़े-बड़े लोगों के अकाउंट हैक हो जाते हैं, तो पोस्टल बैलेट में भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव की गुप्त प्रणाली का उल्लंघन होगा. इसके बाद चुनाव आयोग ने फिलहाल अपने इस फैसले को स्थगित कर दिया है.
'चुनाव आयोग ले सुरक्षा की गारंटी'
राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि हमारे पार्टी के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य ने और भी कई बातों को चुनाव आयोग के सामने रखा. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी लोगों की सुरक्षा है. इस बढ़ते कोरोना संक्रमण में उचित व्यवस्था के बिना चुनाव कराना कहीं संक्रमण को बढ़ावा ना दें. चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करें की चुनाव में जनता की व्यापक भागीदारी हो और लोगों की सुरक्षा की भी गारंटी ले.