पटनाः नालंदा में ईवीएम तोड़े जाने के मामले पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि राजगीर विधानसभा क्षेत्र के अंदर मतदान संख्या 299 पर कुछ लोगों ने वोट बहिष्कार किया था. जिन लोगों ने ईवीएम तोड़ी है उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
नालंदा में EVM तोड़े जाने पर चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - patna
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान जारी है. जिन लोगों ने EVM को तोड़ा है, उन पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
![नालंदा में EVM तोड़े जाने पर चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आश्वासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3324631-thumbnail-3x2-patna.jpg)
पदाधिकारी ने बताया कि कुछ मतदाताओं ने अपने वोट डाले, जिसके विरोध में लोगों ने बीडीओ के वाहन पर अटैक किया. उसके बाद ईवीएम मशीन को तोड़ दी गई. हमारे पास रिजर्व में पहले से ईवीएम था, जिसे टूटी हुई मशीन से रिप्लेस कर दिया गया. मतदान जारी है. जिन लोगों ने ईवीएम मशीन को तोड़ा है, उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
मतदाताओं से अपील...
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अभी तक वोटिंग ट्रेंड अच्छा जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने उम्मीद जताई कि इस बार का मतदान प्रतिशत 2014 से ज्यादा रहेगा. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 'मेरी रिक्वेस्ट है कि लोग घरों से निकलें और मतदान करने जाएं. इस लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए.'