पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में राजनीतिक दल के साथ-साथ चुनाव आयोग भी जुट गया है. भारत निर्वाचन आयोग के चार सदस्य टीम बिहार दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंची. शुक्रवार को दक्षिण बिहार के 23 जिलों के डीएम के साथ पटना के एक निजी होटल में बैठक चल रही है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ना, नाम में शुद्धिकरण के साथ मतदाता सूची का प्रेजेंटेशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःBihar News: आज से मतदाताओं के घर-घर जाकर होगा सत्यापन, 2024 लोकसभा के लिए ऐसे फाइनल होगी वोटर लिस्ट
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारीः निर्वाचन आयोग किस तरह से लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराएगी, इस पर विशेष रूप से चर्चा होगी. जिले में जिलाधिकारी को चुनाव के समय में सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करने की जरूरत, व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी. इसी को लेकर दक्षिण बिहार के 23 जिलों के डीएम पटना पहुंचे हैं.