पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेताओं से सुझाव मांगा गया. जहां सभी दलों के नेताओं ने कई मुद्दों पर अपने-अपने सुझाव दिए.
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि आयोग के सामने बूथों की संख्या बढ़ाने का सुझाव रखा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 1000 नहीं बल्कि 700 मतदाताओं को ही मतदान के लिए अनुमति दी जाए. इसके लिए आयोग को अगर मोबाइल बूथ बनाने पड़े तो वो बनाना चाहिए. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान का समय 12 घंटे करना चाहिए. आरजेडी ने सुबह 7 से शाम के 7 बजे तक मतदान करवाने का सुझाव दिया.
वोटरों की जीवन बीमा करवाने की मांग
बीजेपी प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में पहुंचे पूर्व सांसद जनक चमार ने कहा कि राज्य में भयमुक्त वातावरण में चुनाव हो आयोग को यह सुनिश्चित करवाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच मतदान करने वाले हर वोटर का आयोग की ओर से जीवन बीमा भी करवाना चाहिए.
संवेदनशील बूथों पर हो सशस्त्र बलों की तैनाती
रालोसपा के नेता सुभाष कुशवाहा ने कहा कि अति संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा मतदाताओं को डराने धमकाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत जेल में डाला जाए. वहीं, कोरोना महामारी के बीच चुनाव में संक्रमण से बचाव को लेकर तमाम उपाय किए जाएं.
500 मतदाताओं पर बूथ निर्माण की मांग
इसके साथ ही लोजपा नेता राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि आयोग को बूथों की संख्या बढ़ानी चाहिए. आयोग ने प्रति हजार मतदाताओं पर बूथ पर बनाने का जो निर्णय लिया है, वो सही नहीं है. प्रति 500 मतदाताओं पर बूथ का निर्माण होना चाहिए.