बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश - सुनील अरोड़ा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील अरोड़ा ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें पार्टी के नेताओं को चुनाव के बारे में जारी गाइडलाइंस को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.

election commission meeting with all political parties after announcement of assembly election dates
election commission meeting with all political parties after announcement of assembly election dates

By

Published : Sep 25, 2020, 9:22 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. तीन चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. वहीं, तारीखों की घोषणा के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई. इसमें चुनाव से संबंधित जारी गाइडलाइन को लेकर चर्चा की गई.

बैठक को संबोधित करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील अरोड़ा

इसके अलावा बैठक में चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के नेताओं को आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. नेताओं को बताया गया कि किस तरीके से चुनाव प्रचार होगा और क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं.

पेश है रिपोर्ट

'कुछ चीजों पर चुनाव आयोग को पुन: विचार करने की जरूरत'
बैठक खत्म होने के बाद चुनाव आयोग से सीपीआई के नेताओं ने कहा कि कुछ चीजों पर चुनाव आयोग को फिर से विचार करना चाहिए. क्योंकि जिस तरीके से सभा पर रोक लगाई गई है, अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिक लोग आ जाएं तो उसकी इजाजत मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details