बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इलेक्शन कमीशन ने की बिहार के सभी DM के साथ बैठक, प्रवासी मजदूरों को लेकर दिए ये निर्देश - बिहार सरकार

बिहार चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने की.

एचआर श्रीनिवास
एचआर श्रीनिवास

By

Published : Aug 24, 2020, 7:56 PM IST

पटनाःकोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक की. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए जारी दिशा-निर्देश को लेकर चर्चा की गई.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाहर से आए सभी प्रवासी मजूदरों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ इस बार मतदानकर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी.

चुनाव की तैयारी
इस चुनाव में 1,000 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई. मतगणना को लेकर भी बड़े स्थान को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में चुनावी सभा को लेकर भी निर्देश दिया गया है कि जो भी पार्टी सबसे पहले स्थान आरक्षण का आवेदन देगी, उन्हें वह स्थान आरक्षित कर दिया जाएगा. इसके अलावा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details