पटनाःकोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक की. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए जारी दिशा-निर्देश को लेकर चर्चा की गई.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाहर से आए सभी प्रवासी मजूदरों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ इस बार मतदानकर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी.