बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना महामारी के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाना आयोग के लिए बड़ी चुनौती

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोग कई आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आयोग का मानना है कि राज्य के युवाओं और महिलाओं के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए.

election commission general secretary held a meeting regarding assembly elections
चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 23, 2020, 11:58 AM IST

पटना:कोरोना महामारी के बीच मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. मतदाताओं को मतदान केंद्र रोहतक निर्भीक और सुरक्षित पहुंचाने के लिए आयोग कई कदम उठा रहा है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है.
आयोग महासचिव ने की बैठक
इस संबंध में आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इस बैठक में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर निवास और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता भी शामिल थी. आयोग ने राज्य के सभी डीएम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) की तैयारी और कार्रवाई की समीक्षा की.
कम मतदान वाले बूथों को करें चिन्हित
इस बैठक में आयोग के अधिकारियों ने कहा कि सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले आम चुनाव के दौरान कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित करें. इसके साथ उन बूथों से जुड़े मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम को सघन रूप से संचालित किया जाए. अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया जाए और बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details