बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रांसफर मामले पर चुनाव आयोग का अल्टीमेटम, योगदान नहीं देने पर होगी कार्रवाई - चुनाव आयोग ने दिया अल्टीमेटम

बिहार में अधिकारियों के ट्रांसफर मामले पर चुनाव आयोग ने अल्टीमेटम दिया है. योगदान नहीं देने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

patna
चुनाव आयोग

By

Published : Sep 7, 2020, 11:05 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बिहार सरकार को सख्त निर्देश दिया है. स्थानांतरित अफसरों को 24 घंटे में पदस्थापित जगहों पर अपना योगदान देने का अल्टीमेटम दिया गया है. ट्रांसफर किए गए तमाम अधिकारी अगले 2 दिनों में अपने नए जगहों पर योगदान देंगे. योगदान नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी.

विभागाध्यक्ष को आदेश जारी
निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी डीएम, सभी विभाग के प्रधान सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित किए गए सभी अफसर को यथाशीघ्र रिलीव और योगदान करें.

कई अफसरों का ट्रांसफर
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार ने भारी संख्या में एसडीओ, डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य अफसरों का ट्रांसफर किया था. उनमें से अनेक अफसर नव पदस्थापित जगहों पर योगदान नहीं दे सके हैं. लिहाजा, सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बार यह निर्देश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details