पटना:बिहार में प्रथम चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. अब दो चरण का चुनाव होना बाकी है. चुनाव आयोग शुरु से ही बिहार की चुनाव को बारीकी से निगरानी कर रहा है. इस क्रम में चुनाव आयोग ने पहले फेज के लिए 104 उम्मीदवारों को कारण बाताओ नोटिस भेजा है.
104 उम्मीदवारों को शो कॉज नोटिस
बता दें कि पहले चरण के चुनाव में कुल 1066 अभ्यार्थी थे. जिनमें से 327 के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी उम्मीदवारों को अपने अपराधिक मामलों को पेपर और टेलीविजन के माध्यम से तीन बार प्रकाशित करने को कहा गया था. जिसमें से 104 अभ्यर्थियों ने एक बार भी अपने अपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी.