बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच बिहार में होने हैं 4 चुनाव, आयोग ने अमिट स्याही के इस्तेमाल का दिया निर्देश

कोरोना संक्रमण के बीच पहली बार बिहार में चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनावों के अलावा उपचुनाव और विधान परिषद का भी चुनाव इसी साल होना है. ऐसे में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

By

Published : Oct 7, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 1:28 PM IST

dd
dd

पटना:बिहार में पहली बार एक साथ चार चुनाव हो रहे हैं. जिसमें बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधानसभा का आम चुनाव और बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव शामिल है. कोरोनाकाल में चुनाव आयोग ने सभी चुनावों को देखते हुए अमिट स्याही लगाने का नया प्रावधान तय किया है.

इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार बिहार विधान परिषद के आस्था तक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के दौरान दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी. जबकि बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में अमिट स्याही लगाई जाएगी.

लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा के लिए ये प्रावधान
वहीं, बिहार विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं और बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव में मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाई जाएगी. विधानसभा आम चुनाव लोकसभा सीट के उपचुनाव के दौरान एक ही मतदाता दो अलग-अलग चुनाव के लिए मतदान करेंगे. बिहार में यह पहला मौका है जब स्याही लगाने को लेकर आयोग ने नया तरीका अपनाने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details