पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा. दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार का शोर थम गया. इस मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. तैयारियों के बारे में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पूरी जानकारी दी.
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसमें से 8 विधानसभा सीट पर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. इसमें कुशेश्वरस्थान, गौड़बौराम, मीनापुर, पारू, साहिबगंज, राघोपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा सीट शामिल है. वहीं, कुल 1463 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इनमें से 1316 पुरूष, 146 और 1 ट्रांसजेंडर है.
बनाए गए 413645 मतदान केंद्र
इसके अलावा संजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 413645 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, 2 करोड़ 85 लाख 50 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में 60889 सर्विस वोटर हैं. दूसरे चरण में 41365 कंट्रोल यूनिट, 41365 वीवीपैट और 60240 बैलेटमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा. क्षेत्रफल के लिहाज से पीरपैंती सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है तो वहीं जनसंख्या के हिसाब से पटना का दीघा विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा है. वहीं, जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटा विधानसभा चेरिया बरियारपुर है.
संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 4 लाख 1 हजार 631 कमजोर वर्ग के मतदाताओं को चिन्हित किया गया है. इनके सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती मतदान केंद्रों और संबंधित सदस्यों के क्षेत्रों में भी किया गया है. 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर 3548 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. 80 साल से ऊपर के 20240 मतदाताओं को चिन्हित कर पोस्टल बैलेट बांट दिए गए हैं.