पटनाःलोक गायिका मैथिली ठाकुर को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार स्टेट आइकोन घोषित (Maithili Thakur Appointed Bihar Brand Ambassador By Election Commission) किया है. मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाता जागरुकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार करेंगी. निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बनाये जाने के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें-pankaj tripathi : अभिनेता पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने नेशनल आइकॉन किया घोषित
''बिहार में मतदाता जागरुकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों हेतु लोकगायिका मैथिली ठाकुर को राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बना दिया गया है. उनके नाम के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त हो गया है.''- राज्य निर्वाचन आयोग.
चुनाव आयोग की आइकॉन बनीं मैथिली ठाकुर :इससे पहले लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने बिहार खादी के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. मैथिली ठाकुर दुनिया भर में बिहार खादी का प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही हैं. बीते 27 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजगीर में मैथिली ठाकुर को सम्मानित भी किया था. वहीं, 28 नवंबर को बोधगया में आयोजित सीएम नीतीश के कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने लोकगीत प्रस्तुत किए थे.
कौन हैं मैथिली ठाकुरःलोक गायिका मैथिली ठाकुर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनका जन्म 25 जुलाई 2000 को मधुबनी के बेनीपट्टी में हुआ था. मैथिली बचपन से ही संगीत के वातावरण में पली-बढ़ी हैं. यही वजह है कि उनका लोक गीत को लेकर इंटरेस्ट जगा. मैथिली के पिता का नाम रमेश ठाकुर है, जो संगीत की शिक्षा देते हैं. इनकी मां का नाम पूजा ठाकुर है. इनके परिवार में मैथिली के अलावा बड़े भाई रिषभ ठाकुर और छोटे भाई अयाची भी हैं. मैथिली को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अलावा मैथिली को लोक संगीत का प्रशिक्षण उनके पिता और दादा से मिला है.
ये भी पढ़ें-मैथिली ठाकुर ने बांधा समां, सनातन संस्कृति समागम के दौरान दी शानदार प्रस्तुति