बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग ने की पुरस्कारों की घोषणा, संजय अग्रवाल को मिला विशेष अवार्ड

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के बाद गुरुवार को बिहार के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रभावी प्रबंधन के लिए विशेष अवार्ड के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल का चयन किया गया है.

Election commission
निर्वाचन आयोग बिहार

By

Published : Jan 21, 2021, 10:08 PM IST

पटना: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के बाद गुरुवार को बिहार के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई. चयनित अधिकारियों को पुरस्कार 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिया जाएगा. इसके लिए पटना में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा.

राज्यस्तरीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारियों में औरंगाबाद, खगड़िया, कटिहार, गया और मुजफ्फरपुर का चयन किया गया है. बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक और उपचुनाव व बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में प्रभावी प्रबंधन के लिए विशेष अवार्ड के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल का चयन किया गया है. इसके अतिरिक्त कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण और पंकज दीक्षित, निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग (तत्कालीन रोहतास जिला निर्वाचन पदाधिकारी) को भी विशेष अवार्ड के लिए चुना गया है.

निर्वाचन प्रबंधन के लिए अशोक प्रियदर्शी को मिला अवार्ड
निर्वाचन विभाग से निर्वाचन प्रबंधन के लिए उपनिर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी और राज्य स्तर पर कोरोना काल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व मतदाता जागरुकता (स्वीप) हेतु नीति निर्माण करने व उसका क्रियान्वन करने के लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा का चयन किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी 243 विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ सात निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का चयन किया गया है. जिन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाई है.

सभी 243 विधानसभा से 10 सर्वश्रेष्ठ मतदान केंद्र पदाधिकारियों का भी चयन किया गया है. नरेन्द्र कुमार, सिस्टम एनालिस्ट-सह-प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को भी विशेष अवार्ड दिया गया है. पटना स्थित दिव्यांगों की संस्था आशादीप पुर्नवास केन्द्र को सीएसओ कैटेगरी के तहत अवार्ड दिया गया है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम में बिहार के 2 अधिकारी शामिल, 5 राज्यों के चुनाव में करेंगे सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details