बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय दलों को आवंटित किए नए चुनाव चुन्ह, मांझी को मिला कड़ाही, पप्पू के हाथ लगी कैंची - Election commission

चुनाव आयोग ने बिहार के क्षेत्रीय दलों के लिए नए चुनाव चिन्ह जारी कर दिए. बता दें कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम और पप्पू यादव की पार्टी जाप के उम्मीदवार अब नए चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे.

Bihar
Bihar

By

Published : Sep 16, 2020, 12:25 AM IST

पटना: चुनाव आयोग ने बिहार के क्षेत्रीय दलों में शामिल जन अधिकार पार्टी (जाप) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) समेत एक दर्जन राजनीतिक दलों को नए चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं.

नए चुनाव चिन्ह में जहां जीतन राम मांझी की हम पार्टी को ‘कड़ाही’ चिन्ह मिला है, वहीं, पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी को 'कैची' चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.

इन दलों को मिला है चुनाव चिन्ह
बता दें कि जीतन राम मांझी और पप्पू यादव के के लावा चुनाव आयोग ने जिन पंजीकृत पार्टियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं उनमें जनतांत्रिक लोकहित पार्टी, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी समेत कई अन्य 12 दल शामिल है.

सभी 243 सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव- पप्पू यादव
नया चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद जाप लोकतांत्रिक के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी नए चुनाव के साथ प्रदेश के सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को में उतारेगी. उन्होंने कहा कि उनको नया चुनाव चिन्ह कैंची आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा इसी कैंची के सहारे बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों और लुटरों के पर कतरेगी.

जिन पंजीकृत पार्टियों को चुनाव चिह्न आवंटित हुए हैं उन पर क्रमानुसार एक नजर:-

1. जनतांत्रिक लोकहित पार्टी- टेलीविजन

2. जनता दल राष्ट्रवादी- डोली

3.आम जनता पार्टी- चप्पल

4. लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी- कैरम बोर्ड

5. भारतीय लोकनायक पार्टी- रोड रोलर

6. राष्ट्रीय जन-जन पार्टी- बल्ला

7. राष्ट्रीय जन विकास पार्टी- बेबी वॉकर।

8. हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी- बैलून

9. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया- दूरबीन

10. मजदूर एकता पार्टी- हैंड कार्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details