रांची: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जेडीयू को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान का नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता दल यूनाइटेड झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने नए चुनाव चिन्ह के साथ जनता के बीच जाएगी और इसी निशान पर जनता से वोट देने की अपील करेगी.
नये चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की अनुमति
बता दें कि झारखंड में जेएमएम पार्टी ने चुनाव आयोग में जेडीयू के तीर छाप वाले चुनाव चिन्ह पर आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने जेडीयू को झारखंड में तीर छाप से चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. इसके बाद जेडीयू ने नए चुनाव चिन्ह की मांग की. इसी को देखते हुए 13 सितंबर को चुनाव आयोग ने जेडीयू को झारखंड में 'ट्रैक्टर चलाते किसान' चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की अनुमति दी है.