पटना: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखीसराय के बूथ संख्या 339 और 340 पर आज फिर पुनर्मतदान कराया जा रहा है. ये बूथ घोंघसा गांव में स्थित है. यहां चौथे चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी पाई गई थी. इस बूथ पर एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट की भी खबर आई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे.
यहां क्यों हो रहा है पुनर्मतदान?
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव के दौरान लखीसराय के बूथ नंबर 339 और 340 पर बूथ कैपचरिंग की शिकायत मिली थी. मतदान केंद्र पर एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट भी हुई थी. जिसको देखते हुए वहां का मतदान रद्द करा दिया गया था.
चौथे चरण में तैनात मतदान कर्मियों पर गिरी गाज
श्रीनिवासन ने बताया कि आज फिर वहां पुनर्मतदान कराया जा रहा है. इस मामले में 10 स्थानीय लोगों पर भी एफआईआर दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि 339 और 340 बूथ पर तैनात 20 मतदान कर्मी भी सस्पेंड कर दिए गये हैं.
एचआर श्रीनिवासन, मुख्य चुनाव अधिकारी, बिहार पांचवे चरण का चुनाव जारी
बता दें कि सूबे में पांचवें चरण का चुनाव जारी है. इस चरण में कुल 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 87 लाख 50 हजार मतदाता कर रहे हैं. इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में मतदान हो रहे हैं. चुनाव आयोग की पांचों सीटों पर कड़ी नजर है.
निर्वाचन पदाधिकारी की लोगों से अपील
श्रीनिवासन ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह मतदान कर्मी ही क्यों ना हों. सुरक्षा के लिए एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की तैनाती भी रखी गई है. श्रीनिवासन ने लोगों से अपील की कि खुद भी घरों से बाहर निकले और अपने परिवार को भी वोट करने के लिए कहें.