बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 7 नवम्बर को होगा आखिरी चरण का मतदान - Election campaign for the third phase

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. इस चरण में किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा दरभंगा और समस्तीपुर सहित 15 जिलों के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 नवम्बर को मतदान होगा.

Election campaign
Election campaign

By

Published : Nov 5, 2020, 12:23 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 4:18 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. इस चरण में किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा दरभंगा और समस्तीपुर सहित 15 जिलों के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 नवम्बर को मतदान होगा. साथ ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए मतदान भी 7 नवम्बर को कराया जाएगा.

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. रालोसपा और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा सहित वाम दलों के नेता भी रैली, जनसभा और रोड शो करने में लगे हैं.

दूसरे चरण में लगभग 56 प्रतिशत हुआ मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में लगभग 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में 17 जिलों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया गया. वहीं मुख्‍य चुनाव अधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने बताया कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है.

इन 15 जिलों में होगा मतदान
तीसरे चरण में कुल एक हजार 463 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 146 महिलाएं हैं और एक ट्रांसजेंडर हैं. राज्य के 15 जिलों में होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण,सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 4:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details