बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतिम चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 157 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 मई को - lalu yadav

सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में 157 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 17, 2019, 8:59 AM IST

Updated : May 17, 2019, 9:21 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब केवल 7 दिन का वक्त बचा है. इन 7 दिनों में सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग बची हुई है. 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. सातवां चरण बीजेपी के लिए कापी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सातवें चरण में कितने वोटर
सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में 157 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसके लिए 1 करोड़ 52 लाख 98 हजार 557 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 70 लाख 20 हजार 260 है और महिला मतदाता की संख्या 60 लाख 63 हजार 820 है.

कहां कहां है वोटिंग
पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा, आरा.

कहां कितने वोटर

  • पटना साहिब में महिला मतदाता 10,08,966,पुरुष मतदाता 11,27,718,थर्ड जेंडर 116 और नए मतदाता 20,878 हैं.
  • पाटलिपुत्र में पुरुष वोटरों की संख्या है 817,820 और महिला वोटरों की संख्या है 708,421.
  • जहानाबाद में 680,766 पुरुष और 596,146 महिला मतदाता शामिल हैं.
  • काराकाट में पुरुषों की संख्या 4,53,576 और महिलाओं की संख्या 3,36,351 रही.
  • सासाराम में 8,59,397 पुरुष और 7,48,291 महिला मतदाता हैं
  • आरा 10,10,040 पुरुष और 8,22,292 महिला मतदाता हैं.
  • नालंदा में महिला मतदाता 9,88,325 और पुरुष मतदाता 11,14,006 हैं.
  • बक्सर में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,56,937 व कुल महिला मतदाताओं की संख्या 8,55, 028, कुल सर्विस मतदाताओं की संख्या 9557, कुल थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 26 है. 1856 मतदान केंद्र हैं.

आज से यह प्रतिबंध

  • प्रत्याशियों के वाहनों की अनुमति रद, केवल विशेष पास वाले वाहन चलेंगे.
  • चार नहीं, घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे प्रत्याशी
  • रैली, सभा या रोड-शो नहीं होगा.
  • जो लोग जनपद के निवासी नही हैं और अनावश्यक रूप से ठहरे हैं वे जिले से बाहर होंगे.
  • 48 घंटे के दौरान कोई भी बल्क एसएमएस या बल्क काल नहीं कराई जाएगी.
  • किसी पार्टी, प्रत्याशी या कार्यकर्ता द्वारा मतदेयस्थल की दीवारों पर कोई चुनाव प्रचार सामग्री नहीं चिपकाई जाएगी.
Last Updated : May 17, 2019, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details