पटना: नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में चुनाव प्रचार तेज (Election campaign intensifies in Masaurhi) हो गया है. हर प्रत्याशी घर-घर जाकर वादे और दावे के साथ चुनाव प्रचार कर वोट मांगने में जुटे हुए हैं. बता दें कि इस उपचुनाव में वार्ड संख्या 23 से कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सभी से मिल रहे हैं. बता दें कि आगामी 9 जून को मसौढ़ी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 पर मतदान होना है. उसके बाद मतगणना 11 जून को तय की गई है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर नगर निगम की मेयर बनीं डॉक्टर वसुंधरा लाल, 9441 वोट से निकटतम गजाला परवीन को दी मात
मसौढ़ी के चुनाव में प्रचार की शुरुआत: नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. एक तरफ जहां मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. वहीं सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में पूरे जोश के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं. दरअसल पिछले नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 23 में चुनाव होने से पहले ही एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई थी. इस कारण से वार्ड संख्या 23 के चुनाव को टाल दिया गया था.
1754 मतदाता तय करेंगे नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला: नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां पर कुल 1754 मतदाता है. इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग के द्वारा दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से सारी चुनावी और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस चुनाव में उम्मीदवारों में जितना जोश है. उससे कहीं ज्यादा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.