बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित आठ सदस्य 22 नवंबर को लेंगे शपथ

विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित 8 सदस्यों के शपथ लेने के बाद भी बिहार विधान परिषद में 17 सदस्यों का स्थान रिक्त रहेगा. 12 राज्यपाल कोटे से भरा जाना है और पांच विधानसभा चुनाव में विजयी होने वाले विधायकों के कारण रिक्त हुआ है.

By

Published : Nov 20, 2020, 1:13 PM IST

विधान परिषद
विधान परिषद

पटना :बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए 8 सदस्यों को 22 नवंबर को शपथ दिलायी जाएगी. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दिन में 12:30 बजे से शुरू होगा. कोरोना के कारण शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कई महीनों तक स्थगित रहा. विधानसभा चुनाव के समय भी इसका भी चुनाव कराया गया. 12 नवंबर को सभी की काउंटिंग की गई.

बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य

  • नीरज कुमार
  • देवेश चंद्र ठाकुर
  • सर्वेश कुमार और
  • एनके यादव हैं तो

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य

  • नवल किशोर यादव
  • संजय कुमार सिंह
  • केदार पांडेय और
  • मदन मोहन झा

इसके बाद भी 17 सदस्यों के स्थान रहेंगे रिक्त

विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित 8 सदस्यों के शपथ लेने के बाद भी बिहार विधान परिषद में 17 सदस्यों का स्थान रिक्त रहेगा. 12 राज्यपाल कोटे से भरा जाना है और पांच विधानसभा चुनाव में विजयी होने वाले विधायकों के कारण रिक्त हुआ है.

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही 26 नवंबर को 11:00 बजे से शुरू होगी. ऐसे 17 वीं विधानसभा की कार्यवाही 23 नवंबर को ही शुरू हो जाएगी. 2 दिनों तक नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चयन भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details