पटना: बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्य बुधवार यानी एक जुलाई को शपथ लेंगे. जेडीयू-बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाएंगे.
बता दें कि विधान परिषद के लिए ये सभी 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की खाली हुई 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव की तिथि निर्धारित की थी. 29 जून को नाम वापसी का आखिरी दिन था, लेकिन इन 9 सीटों के लिए मात्र 9 उम्मीदवारों ने ही पर्चा भरा था. जिस वजह से चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ी थी. जिसके बाद विधानसभा सचिव ने सभी 9 सदस्यों को जीत का प्रमाण जारी किया था.