पटना: गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन अभियान (Mega Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. ऐसे में इस अभियान में पटना प्रदेश भर में सबसे आगे चल रहा है. दिन के 3 बजे तक 1,14,000 से अधिक वैक्सीनेशन पटना में पूरे हो गए.
ये भी पढ़ें-गांधी जयंती स्पेशल: चंपारण का 'राजकुमार'.. जिनकी वजह से गांधी बने 'महात्मा'
हालांकि, इस वैक्सीनेशन अभियान के दौरान बुजुर्गों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. चल फिर पाने में अक्षम बुजुर्ग अपने निजी वाहनों से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उक्त कार और ऑटो में आकर ही वैक्सीनेट किया गया.
पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की व्यवस्था है, ऐसे में अनिशाबाद से 85 वर्षीय महिला ऑटो से वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने के लिए पहुंची. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. 85 वर्षीय महिला राधा देवी चल फिर पानी में अक्षम थी और उन्हें कोविशिल्ड का दूसरा डोज लेना था. ऐसे में सिविल सर्जन ने अपनी मौजूदगी में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर 85 वर्षीय महिला को ऑटो में ही वैक्सीनेट करवाया. इस मौके पर राधा देवी ने कहा कि जिन लोगों का सेकंड डोज ड्यू हैं, वो समय रहते आकर वैक्सीन लें.
ये भी पढ़ें-2 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 33 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य: मंगल पांडे
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि पटना में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह काफी बढ़ा है और यही नतीजा है कि बुजुर्ग और दिव्यांग भी वैक्सीनेशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से कई सारे बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को उनके वाहन में ही वैक्सीनेट किया जा रहा है. 85 वर्षीय वृद्ध महिला राधा देवी ने भी लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को सेकंड डोज लेना है, वह समय पर आकर वैक्सीन लें, ताकि सही मायने में कोरोना से निर्णायक जंग जीती जा सकें.