पटना:राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के हिंदूनी गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फैल गई है. हत्या करने के बाद शव को लगभग 100 मीटर दूरी पर मृतक के घर के दरवाजे पर लाकर रख दिया गया है. बताया जाता है कि हत्या घर से 100 मीटर की दूरी पर की गई होगी. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इससे पहले मंगलवार को भी एक बुजुर्ग की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पढ़ें- Murder In Patna: पटना में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, पहले से चल रहा था जमीन विवाद
पटना में बुजुर्ग महिला की हत्या:वहीं स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने फुलवारी शरीफ पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फुलवारी शरीफ पुलिस अपने दल बल के साथ हिन्दुनी गांव पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना की सूचना के बाद फुलवारी शरीफ एसपी विक्रम सिहाग भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
घर से थोड़ी दूर किया गया मर्डर: डॉग स्क्वायड ने पूरे इलाके का मुआयना किया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या किसने की. लेकिन पुलिस का कहना है कि शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईंट से कुचलकर बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है. सर पर जख्म के निशान भी हैं. महिला घर में अकेली रहती थी. अब हत्या किसने की यह पता लगाने में पुलिस लगी हुई है. परिजनों ने जहां इस मामले में यह बताया कि हम यहां से 100 मीटर दूरी पर दूसरे मकान में रहते हैं. जबकि बुजुर्ग महिला जानवर की देखरेख के लिए अलग रहती थी. वहीं एएसपी ने जांच करने की बात कही है.
"सुबह रोज अपनी बहू को उठाने जाती थी लेकिन आज उठाने नहीं गई. किसी दूसरे व्यक्ति ने घटना की सूचना बहू को दी. जिसके बाद वह पहुंची तो देखा कि उसकी सास मृत पड़ी है. पंचायत सरपंच भी मौके पर पहुंच गए हैं."- मृतक के परिजन
"बुजुर्ग महिला की हत्या ईंट से कूचकर की गई है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. महिला के पास कोई ज्यादा सम्पति भी नहीं कि सम्पति के लिये हत्या हो सकती है. फिलहाल हमलोग जांच कर रहे हैं."-विक्रम सिहाग, एएसपी फुलवारी शरीफ