पटना: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मिट्टी की घर में रह रहे परिवार काफी भयभीत हैं. जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के सेल्होरी गांव निवासी स्व. सिंधु भगत की बुजुर्ग पत्नी चम्पा कुंवर मिट्टी का घर गिरने से घायल हो गई. ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
पटना: कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला घायल
जिले में कच्ची दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टर ने बताया है कि बुजुर्ग महिला खतरे से बाहर है.
बुजुर्ग महिला घायल
घायल बुजुर्ग का बेटा राज कुमार ने बताया कि कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण मिट्टी और खपरैल से बना हुआ मकान अचानक गिर गया. इसके कारण बुजुर्ग मां दीवार से दब गई. वहीं पड़ोसियों के सहयोग से किसी तरह बुजुर्ग मां को बाहर निकाला गया. इसके बाद बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. दीवार गिरने की आवाज सुनकर घर से सभी लोग बाहर निकल गए, नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. राज कुमार ने बताया कि पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चक्कर लगाकर हार गए, लेकिन अभी तक मकान नहीं मिल सका.
खतरे से बाहर बुजुर्ग महिला
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजेश रंजन ने बताया की बुजुर्ग महिला चम्पा देवी जो सेल्होरी गांव की रहने वाली है, उन्हें बेहोशी की अवस्था में लाया गया है. डॉक्टर ने बताया कि सिर में ज्यादा चोट होने के कारण बेहोश हो गई है, लेकिन बुजुर्ग महिला अब खतरे से बाहर है.