पटना: राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के आराप गांव में एक बुजुर्ग की पड़ोसी ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृत बुजुर्ग के घर में कोहराम मचा है. वहीं घटना की जानकारी के बाद बिक्रम पुलिस मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
लाठी डंडे से पीटकर की हत्या
घटना के बारे में मृतक दर्श पासवान के पुत्र प्रभु पासवान ने बताया कि पड़ोसी गुडू मिस्त्री के साथ उनका बेटा जीतू चापाकल गाड़ने का काम करता है. वहीं पड़ोसी विकास पासवान भी साथ में काम करता है. उन्होंने बताया किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद विकास अपने समर्थकों के साथ आकर जीतू को पीटने लगा. वहीं जीतू को पिटता देखकर बुजुर्ग दादा दर्श पासवान ने अपने पोते को छुड़ाने का प्रयास किया. जिसके बाद दूसरे पक्ष के विकास, सुरेंद्र उर्फ घोलट और मनीष कुमार ने मेरे पिता जी को लाठी डंडे और सरिया से जमकर पिटाई की. जिसके बाद उनके पिता बेहोश हो गए.
पटना: बुजुर्ग की पड़ोसी ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिक्रम थाना क्षेत्र के आराप गांव में एक बुजुर्ग की पड़ोसी ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मृत बुजुर्ग के घर में कोहराम मचा है.
हत्या का केस दर्ज
वहीं बेहोशी की हालत में घायल बुजुर्ग को बिक्रम अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. प्रभु पासवान ने बताया की पुलिस मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पड़ोसी विकास पासवान, सुरेंद्र उर्फ घोलट और मनीष कुमार पर हत्या का केस बिक्रम थाना में दर्ज कराया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच सहित आरोपी की तलाश में जुटी है.